About Us
Duis risus massa, blandit at vehicula ac, efficitur non diam. Phasellus mauris sem, ultrices at nulla ac, sagittis pretium quam. Interdum et malesuada fames ac ante.
The most favorite places
हमारे बारे में
दुबे तीर्थ यात्रा एक धार्मिक यात्रा कंपनी है जिसकी शुरुआत लगभग 1988 में पंडित राजेंद्र दुबे जी द्वारा की गई यह यात्रा सुचारू रूप से मंडला जिले(मध्यप्रदेश) से की गई अब इस परिवार के साथ बालाघाट सिवनी छिंदवाड़ा जबलपुर कटनी नरसिंहपुर भोपाल सागर एवं अन्य राज्य के यात्री भी जुड़े है हमारी मुख्य यात्राएं मां नर्मदा परिक्रमा चारों धाम यात्रा रामेश्वरम यात्रा द्वारकाधीश यात्रा जगन्नाथ पुरी गंगासागर यात्रा नेपाल पशुपतिनाथ यात्रा एवं गयाजी पिंडदान हेतु यात्रा कराई जाती है इसके अलावा ग्रुप टूर कॉलेज टूर पिकनिक यह सभी पैकेज दुबे तीर्थ यात्रा द्वारा दिए जाते हैं मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा हमारे द्वारा लगभग 100 से अधिक बार कराई गई हैं बद्रीनाथ केदारनाथ लगभग 43 बार हो चुके हैं एवं अन्य यात्राएं भी इसी प्रकार से कराई गई है दुबे तीर्थ यात्रा मे दी जाने वाली सुविधाएं एयर सस्पेंशन स्लीपर बस द्वारा आरामदायक यात्रा शुद्ध शाकाहारी भोजन रुकने के लिए अच्छे होटल एवं धर्मशालाएं एवं हमारा अनुभवी स्टाफ जो की एक उचित व्यवहार से आपकी सेवा कर सके|
हमारा मिशन
दुबे तीर्थ यात्रा का मिशन हमारे यात्रियों को एक अद्वितीय, सुरक्षित और सुविधाजनक धार्मिक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हर यात्री को उनकी यात्रा के दौरान सर्वोत्तम सुविधाएं मिले और वे अपने धार्मिक स्थल की यात्रा को सुखद और समृद्ध बना सकें। हम शुद्ध शाकाहारी भोजन, आरामदायक स्लीपर बसें, अच्छे होटल और धर्मशालाओं के साथ-साथ एक अनुभवी और विनम्र स्टाफ के माध्यम से आपकी सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमारा विजन
हमारा दृष्टिकोण है कि हम धार्मिक यात्रा के क्षेत्र में अग्रणी बने रहें और अपने यात्रियों को सबसे बेहतरीन अनुभव प्रदान करें। दुबे तीर्थ यात्रा का उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को मां नर्मदा परिक्रमा, चार धाम यात्रा, रामेश्वरम, द्वारकाधीश, जगन्नाथ पुरी, गंगासागर, नेपाल पशुपतिनाथ, और गया जी पिंडदान जैसी पवित्र यात्राओं का लाभ पहुंचाएं। हम हर यात्रा को अनोखा और यादगार बनाने का प्रयास करते हैं, ताकि हमारे यात्रियों के धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आए।
आपकी हर यात्रा, हमारी जिम्मेदारी!